Monday, November 16, 2020
Sikh Delegation Met Mukhtar Abbas Naqvi Union Minister of Minority Affairs
सिखों
के प्रतिनिधि मण्डल की नकवी से मुलाकात
नई दिल्ली, 16 नवंबरः पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष हरमनजीत
सिंह की अध्यक्षता में सिखों के प्रतिनिधिमणडल ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री
मुख्तार अब्बास नकवी से मुलाकात की।
स. हरमनजीत सिंह ने श्री नकवी को गुरुद्वारा साहिब के अधीन चल रहे गुरुनानक पब्लिक स्कूल, स्पैशल बच्चों के स्कूल, डायलेसिस सैंटर, मिन्नी डिस्पैंसरी और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
स. हरमनजीत सिंह ने बताया कि आज कल लोगों को डायलेसिस की बहुत ज्यादा आवश्यकता हो रही है जिसे देखते हुए सबसे सस्ती डायलेसिस बिना किसी भेदभाव के सभी धर्मों के लोगों के लिए की जाती है। दवाईयां बिल्कुल निशुल्क दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जनवरी से मोतियाबिन्द का ऑपरेशन लैंस सहित मात्र 4000/- रुपये में किया जायेगा। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान की गई सेवा एवं गरीब बच्चियों की शादी भी कमेटी द्वारा करवाई गई , के सबंध में भी जानकारी दी गई।
श्री नकवी ने स. हरमनजीत सिंह को आश्वासन दिया गया कि केन्द्र सरकार की ओर से जो भी सहयोग गुरुद्वारा कमेटी को चाहिए होगा वह दिया जायेगा।
स. हरमनजीत सिंह के साथ रविन्द्र सिंह, चरनजीत सिंह चन्नी आदि मौजूद रहे।
News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC
Saturday, November 14, 2020
Arpinder Kaur: First Turbaned Sikh Woman Pilot For a Major US Airline
Arpinder Kaur of San Antonio, Texas is the first turbaned pilot hired by a commercial airline in the United States. she has helped pave the way for both Sikh men and women to wear a dastaar/turban to fulfill their passion for flying.
In March 2008, after resolving the issue of wearing her dastaar on-the-job, with the help of the Sikh Coalition, Arpinder Kaur was officially hired by American Airlines Corporation (AMR) as a First Officer.She filed her grievance for accommodation of her religious article of faith based on American Airlines allowance of regulation approved hats. An agreement was reached that is consistent with state and federal anti-discrimination law.She is now
flying Embraer Jets for American Eagle, a regional airline that is part of AMR
based out of the Dallas-Fort Worth International Airport.
When Arpinder
Kaur was asked why she chose to do this, she said:
“Two of the
reasons I did this were: first, my love of flying and, second, to set a
precedent for the community so they know you can be in your Sikh appearance and
do anything out there; so that my younger brothers and sisters [the rising
generation] will pursue their passions while practicing their Sikh faith. ”
Her passion for
flying first started when at the age of 15 she got to sit in the cockpit of an
airplane when moving from Panjab. Despite having a degree in Information
Systems and her mothers belief that it was too dangerous for a girl to be a
pilot, Kaur has chosen to follow her passion; while using it as a means for
supporting her family.
Kaur said it was
the love and support of her husband, Pritpal Singh that pushed her forward on
the path toward becoming a pilot. Kulbir Singh Sandhu, captain with AMR mentored
her throughout her aviation career.
Harinder Singh,
executive director of the Sikh Research Institute (SikhRI) in San Antonio,
Texas said, “ Religious accommodation, not assimilation, is what the founders
of this great nation envisioned and we are thrilled American Airlines
celebrates the rich religious and cultural diversity of all American
populations”.
https://barusahib.org/general/first-turbaned-sikh-woman-pilot/
Dr. Gurdeep Kaur
Associate Professor
Sri Guru Nanak Dev Khalsa College
University of Delhi
Friday, November 13, 2020
Jatinder Pal Singh Goldy: We Should Teach Our Children History of Bandi Chhorh Diwas
बंदी
छोड़ दिवस का इतिहास बच्चों को बताया जाना चाहिएः गोलडी
नई दिल्ली, 13 नवंबरः दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के धर्मप्रचार मुखी जतिंद्रपाल
सिंह का कहना है कि हमें अपने बच्चों को बंदी छोड़ दिवस का इतिहास जरूरत बताना
चाहिए जिससे उन्हें पता चल सके कि इस दिन गुरु हरिगोबिंद साहिब जी ने गवालियर के
किले से 52 राजाओं को आज़ाद करवाया था तब से लेकर अब तक
सिख इस दिन को बंदी छोड़ दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं दूसरी तरफ आज के दिन ही
राजा दशरथ के पुत्र रामचंद्र जी बनवास समाप्त कर अयोध्या वापिस लौटे थे इसलिए
हिन्दू धर्म द्वारा इस दिन को दीवाली के रूप में मनाया जाता है।
स. गोलडी ने कहा कि जहां देशवासी दीवाली की बधाईयां देते हैं
वहीं सिखों को चाहिए कि वह बंदी छोड़ दिवस की बधाईयां दें तांकि इस इतिहास की
जानकारी पूरे समाज तक खासतौर से नौजवान पीढ़ी तक पहुंच सके।
SUDEEP SINGH
Honorary Media Advisor
DSGMC
Manjinder Singh Sirsa :Urges Centre and Delhi Governments to Rename Ranjit Singh Colonies as Maharaja Ranjit Singh Colonies
DSGMC President
Mr. Manjinder Singh Sirsa today urged Centre and Delhi Government to rename
Ranjit Singh Colony as Maharaja ranjit Singh Colony.
Paying Tributes to Maharaja Ranjit Singh at his bust at Connaught Palace here today on his 240th birth anniversary, Mr. Sirsa said that Maharaja Ranjit Singh gave first secular state to India in the form of Khalsa Raj. Though he established Khalsa Raj with the power of his sword, his state was always peaceful and secular which had highest literacy rate in the country.
He said that the
country is witnessing a trend to short name of colonies and other
establishments which are in name as Ranjit Singh which is most unfortunate and
he urged the Centre and Delhi Governments to rename all such avenues as
Maharaja Ranjit Singh Nagar and likewise.
Speaking on the occasion, World Punjab Organisation (WPO) Chairman Mr. Vikramjit Singh Sahney disclosed that apart from this bust established in Connaught place his statue riding horse was established in Parliament complex during time of Atal Bihar Vajpayee as Prime Minister. He said that now Punjabi Cultural Heritage Centre in his name is being established in Rose Avenue which will be inaugurated by Vaisakhi i.e. 13th April 2020. Maharaja Ranjit Singh has tremendous faith in religion and he donated tones of gold in Darbar Sahib, Hazur Sahib and other places.
On the occasion
Mr. Tarlochan Singh former Chairman of the Minority Commission urged the
Government of India to establish a university in the name of Maharaja Ranjit
Singh so that the present and coming generations can be taught about his
bravery and how he established Khalsa Raj.
News Credit,
SUDEEP SINGH
Honorary Media Advisor
DSGMC
Thursday, November 12, 2020
Dr. Badar Munir's Visit To Gurdwara Darbar Sahib : Interfaith Harmony in Pakistan
Dr.Badar Munir Mujaddadi Saifi :President Ulama Mashaikh Rabita Council Pakistan.
Dr. Badar Munir
is renowned Apostle of Love,Humanity,Peace and Interfaith harmony.He has
Achieved many National & International Awards .
Pics Courtesy,
Dr.Badar Munir Mujaddadi Saifi
President Ulama Mashaikh Rabita Council Pakistan
Associate Professor
Sri Guru Nanak Dev Khalsa College
University of Delhi
Hon Barry O'Farrell AO: Sikhs Did Important Humanity Service All Over World During Corona Pandemic
Hon Barry
O'Farrell AO: Australian High Commissioner Praised Humanity Services By DSGMC
During Corona Pandemic
ऑस्ट्रेलियाई हाई कमिशनर ने दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा कोरोना संकट के दौरान मानवता के लिए की गई सेवा की प्रशंसा की
भारत में ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिशनर बैरी ओ फ्रेल ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा कोरोना संकट के समय विशेष तौर पर लॉकडाउन के दोरान मानवता के लिए की गई सेवा की भरपूर प्रशंसा की है और कहा है कि सिखों ने ऑस्ट्रेलिया सहित दुनिया भर में अद्भुत सेवा की है।
यहां दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के ऑफिस पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई हाई कमिशनर एवं उनके साथ आए टीम सदस्यों ने कहा कि यह बहुत ही आश्चर्यजनक है कि कमेटी ने सभी धर्मों से ऊपर उठकर केवल मानवता को आधार मान कर संकट से पीड़ित लोगों की सेवा की है। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों की दृढ़ता व वचनबद्धता की प्रशंसा करते हैं और इसका सम्मान करते हैं।
उन्होंने कहा कि दुनिया को जब इस महामारी जैसे संकट ने घेरा तब यह स्पष्ट नहीं था कि दुनिया का क्या बनेगा और लोग भूखे मर रहे थे पर सिखों ने दुनिया भर में ऐसे लोगों की सुद्ध ली और आज दुनिया भर के लोगों को पता है कि सिख कौम मानवता के लिए कार्य करने में सब से आगे है। उन्होंने कहा कि सिख कौम लोगों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहती है और भारत की राजधानी दिल्ली में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा की गई सेवा की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।
इस मौके पर ऑस्ट्रेलियाई हाई कमिशनर व उनके साथ आए टीम सदस्यों को दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा, महासचिव हरमीत सिंह कालका व दिल्ली कमेटी सदस्यों के द्वारा सम्मानित किया गया।
News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC
DSGMC: Community Congregation in Rohini,New Delhi
दिल्ली सिख गुरुद्वारा सदस्य सर्वजीत सिंह विरक के प्रयास से रोहिणी क्षेत्र में पंथक एकत्रता की गई जिसमें दिल्ली कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा, कंवलजीत सिंह अजराणा (प्रवक्ता शिरोमणि अकाली दल हरियाणा स्टेट), बीबी रविन्द्र कौर (महिला विंग अध्यक्ष हरियाणा स्टेट शिरोमणि अकाली दल) सहित अन्य नेताओं ने पहुंचकर अपने विचार रखे।
संगतों को संबोधित करते हुए स. सिरसा द्वारा बीते समय में की गई सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल में जिस तरह से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यगण, अकाली दल की समुची टीम ने सवा निभाई उसके चलते संसार भर में सिख समुदाय का मान सम्मान काफी बढ़ा है विदेशों में भी दिल्ली कमेटी द्वारा की गई सेवा के चरचे हैं।बाला प्रीतम दवाखाना, सिविल सेवा अकादमी सहित अन्यों का जिक्र करते हुए सिरसा ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ मानवता की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि सरवजीत सिंह विरक ने भी कोरोना काल के दौरान रोहिणी व अन्य क्षेत्रों में जरूरतमंदों को हर सम्भव सहायता पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
कमेटी सदस्य सर्वजीत सिंह विरक ने आश्वासन दिलाया कि वह मानवता की सेवा के लिए अपनी सेवाएं लगातार जारी रखेंगे इस कार्यक्रम में लीगल चेयरमैन जगदीप सिंह काहलो, जसप्रीत सिंह विक्की मान सहित अन्य नेता मौजूद रहे।