दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कंगना रनौत द्वारा किसानों को आतंकवादी बताने वाले बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उसे चुनौती दी है कि वह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए देश के किसानों के खिलाफ बयान बाज़ी करने से बाज आए। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि कंगना के खिलाफ देश के अन्नदाता को आतंकवादी बताने के लिए उस पर देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज किया जाए।
स. सिरसा ने कहा कि दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी पहले भी कंगना के खिलाफ कोर्ट में मुकद्दमा दर्ज करवा चुके हैं और एक बार फिर से उसके खिलाफ देशद्रोह के तहत मुकद्दमा दर्ज करने की अपील कोर्ट में करेगी। स. सिरसा ने कहा कि कंगना द्वरा देश के किसाना को आतंकवादी बताना बेहद शर्मनाक है। उन्हांेने कहा कि किसान देश के लिए अन्न पैदा करता है तो उसके वंशज देश की रक्षा की खातिर फौज में रहकर देश के दुश्मनों से देशावासियों की रक्षा करते हैं पर कंगना जिसकी दो टके की औकात नहीं वह यह सब नहीं समझ सकती। वह तो केवलअपनी शोहरत के लिए बेतुकी बयानबाजी कर रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जा सकता।
Wednesday, February 3, 2021
मनजिंदर सिंह सिरसा:देश के अन्नदाता को आतंकवादी बताने के लिए कंगना रनौत पर देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज किया जाए
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment