दिल्ली सचिवालय से धक्के मारकर बाहर निकाले गये विकलांग को दिल्ली कमेटी ने व्हील-चेयर दी
कमेटी ने ‘‘सरबत का भला’’ के सिद्धांत पर पहरा देने की हमेशा कोशिश की : जी.के.
दिल्ली सचिवालय में नई व्हील-चेयर देने की मांग करने के लिए बीते दिनों पहुंचे विकलांग राजा भईया अहीरवाल को सचिवालय से धक्केमार के बाहर निकाल दिया गया था। विकलांग के साथ हुई बदसुलूकी की वीडियों किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दी थी। जिसके बाद दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जी.के. द्वारा विकलांग को व्हील-चेयर देने की पेशकश मीडिया के माध्यम से की गई थी। विकलांग द्वारा कमेटी को व्हील-चेयर देने का आवेदन प्राप्त होने के बाद अब कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिन्दर सिंह चड्डा ने व्हील-चेयर सौंपने की रस्म निभाई।
जी.के. ने कहा कि दिल्ली कमेटी ने हमेशा ही गुरू की गोलक के सहारे जरूरतमंदों की मदद के दौरान किसी जाति, धर्म या समुदाय में भेदभाव ना करते हुए सहायता देते समय गुरू साहिब द्वारा बख्शे गये ‘‘सरबत के भले’’ के सिद्धांत पर पहरा देने की कोशिश की है। गुरुद्वारा कमेटीयों का बजट बेशक सरकारों से कई गुना कम होगा पर सिखों का दिल हमेशा ही सब से बड़ा रहा है।
इस अवसर पर कमेटी के मुख्य सलाहकार कुलमोहन सिंह, कमेटी के सदस्य परमजीत सिंह चंडोक, कानूनी विभाग प्रमुख जसविन्दर सिंह जौली एवं अकाली नेता विक्रम सिंह मौजूद थे।
With Thanks : Media DSGMC




No comments:
Post a Comment