दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने घर बैठे बाला प्रीतम दवाखाने से दवाई
मंगवाने के लिए ऐप लाउंच की
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज कमेटी के मैडिकल स्टोर बाला प्रीतम दवाखाने से घर बैठे दवाई मंगवाने के लिए गोल्डन ऐप जारी की।यहां ऐप जारी करते हुए स. सिरसा ने बताया कि जिस फैक्ट्री रेट पर बाला प्रीतम दवाखाने पर दवाई उपलब्ध है उसी रेट पर लोग एवं खासतौर पर बुजुर्ग अपने घर बैठे दवाई मंगवा सकते हैं और दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के स्वंयसेवक घर बैठे लोगों को दवाई सप्लाई करेंगेI
उन्होंने बताया कि दवाई मंगवाने के लिए लोगों को अपने मोबाईल फोन पर यह ऐप डाउनलोड करना होगा और जब चैक करेंगे तो बाला प्रीतम दवाखाने का विकल्प आ जायेगा। यहां व्यक्ति अपने डॉक्टर द्वारा लिखी दवा पर्ची की फोटो खींच कर डाल दे और अपनी जरूरत बताये इसके बाद कमेटी के स्वंयसेवक उसके घर तक दवाई पहुंचायेंगे।
उन्होंने बताया कि यह सहुलियत शुरु करने के लिए हमने सीनियर सिटीज़न ऐप से टाई अप किया गया है और हमारा मकसद लोगों खासतौर से बुजुर्गों को घर बैठे ही सस्ती दवाईंयां उपलब्ध करवाना है। उन्होंने लोगों को ज्यादा से ज्यादा गिनती में अपने फोन पर इसे डाउनलोड करने की अपील भी की।