फ्रांस सरकार द्वारा 125 बैड वाले अस्पताल के लिए भेजा गया ऑक्सीज़न प्लांट दिल्ली गुरुद्वारा
कमेटी के पास पहुँचा
नई दिल्ली, 19 जून: फ्रांस सरकार द्वारा दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी द्वारा बनाये जा रहे 125 बैड के अस्पताल के लिए भेजा गया ऑक्सीज़न प्लांट कमेटी के पास पहुँच गया है।
इस प्लांट के बारे में जानकारी देते हुए कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि फ्रांस ने नोवा ऑक्सीज़न जनरेटर भेजा है जो 125 बैड वाले अस्पताल के लिए फिट किया जाएगा। फ्रांस सरकार ने दो ऑक्सीज़न प्लांट भेजे हैं जिनमें से एक एम्स के लिए भेजा गया है तथा दूसरा दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा संगतों के सहयोग से बनाये जा रहे अस्पताल के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि हमने ना तो फ्रांस सरकार के पास और ना ही यहां किसी फ्रांसिसी अधिकारी के पास पहुंच की थी। फ्रांस सरकार ने दिल्ली कमेटी द्वारा संगत के सहयोग से लोगों के लिए की जा रही सेवा को देखते हुए स्वंय यह प्लांट भेजने का फैसला किया।
स. सिरसा ने बताया कि जिस प्रकार कमेटी ने गुरु तेग बहादुर कोरोना केयर सेंटर रिकार्ड 12 दिनों के भीतर तैयार किया था ठीक उसी तरह से यह अस्पताल रिकार्ड 60 दिनों के भीतर तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहला संगत द्वारा दिया ऑक्सीज़न प्लांट फिट हो गया है और अब फ्रांस से आया यह प्लांट भी जल्दी ही फिट किया जाएगा यह 125 बैड का अस्पताल पहले कोरोना अस्पताल के रूप में काम करेगा और फिर हालात सामान्य होने पर जनरल अस्पताल बन जाएगा। इसमें 35 कमरे आई.सी.यू के होंगे तथा बच्चों के लिए विशेष वार्ड बनाये जायेंगे। अस्पताल में टेस्ट की सभी सुविधाएं मौजूद होंगी।
स. सिरसा ने संगत द्वारा दिये जा रहे सहयोग के लिए भी संगत का धन्यवाद किया।
Dr.Gurdeep Kaur
No comments:
Post a Comment