Saturday, October 17, 2020

DSGMC: Meeting regarding celebration of Guru Nanak Dev ji's Prakash Gurpurab and other Gurpurabs


दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व अन्य गुरुपर्व मनाने के सम्बन्ध में सिंह सभाओं के साथ मीटिंग

नई दिल्ली, 17 अक्टूबरः दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आज गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व , गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 400 वां प्रकाश पर्व अन्य गुरुपर्व मनाने के लिए दिल्ली की सिंह सभाओं कीर्तनीय जथों के साथ मीटिंग की गई। इस मीटिग का मकसद इन सिंह सभाओं कीर्तनीय जथों की राय लेना था।



इस सबंध में जानकारी देते हुए कमेटी अध्यक्ष . मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि हम सिंह सभाओं की राय लेना चाहते थे कि नगर कीर्तन धार्मिक दीवान सजाने सहित अन्य समागमों के लिए क्या रूप रेखा बनाई जाये क्योंकि इस बार समय कोरोना महामारी के कारण बहुत गैर साधारण बना हुआ है। उन्होंने कहा कि सिंह सभाओं कीर्तनीय जथों ने अपनी-अपनी राय दे दी है और हम जथेदार श्री अकाल तख्त सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी के साथ विचार-विमर्श कर इन कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करेंगे।

कमेटी के महासचिव श्री हरमीत सिंह कालका ने कहा कि वर्ष 2013 में जब से संगत ने शिरोमणि अकाली दली को सेवा सौंपी है, हम हर बार सिंह सभाओं कीर्तनीय जथों के साथ विचार-विमर्श करके ही सभी कार्यक्रम आयोजित करते हैं पिछले समय के दौरान शताब्दियां भी इनके साथ विचार-विमर्श कर ही मनाई गयी हैं। उन्होंने कहा कि इस बार सिंह सभाओं के प्रतिनिधियों की राय अलग-अलग है। कुछ कोरोना के कारण ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन नहीं चाहते जबकि कुछ अपनी पुरातन परंपराएं कायम रखने के हक में हैं। उन्होंने कहा कि प्रभात फेरी तो काफी पहले ही शुरु हो जाती हैं और इस सब को देखते हुए सिंह सभाओं कीर्तनीय जथों की राय से श्री अकाल तख्त साहिब के जथेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को परिचित करवा कर उनके साथ विचार-विमर्श कर इस सबंध में अगला फैसला लिया जाएगा।

इस मीटिंग में दिल्ली कमेटी धर्म प्रचार के मुखी जतिंद्र पाल सिंह, कमेटी सदस्य परमजीत सिंह चंडोक, विक्रम सिंह रोहिणी, गुरमीत सिंह भाटिया, भुपिंदर सिंह भुल्लर, अमरजीत सिंह पिंकी, हरजीत सिंह पप्पा, सरवजीत सिंह विरक, रमिंद सिंह स्वीटा, मनजीत सिंह औलख, जसबीर सिंह जस्सी, दलजीत सिंह सरना के इलावा बड़ी गिनती में सिंह सभाओं के प्रतिनिध शामिल हुए।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC

Friday, October 16, 2020

Big victory of Sikhs : Balwinder Singh Caught By Kolkata Police Finally Got Justice






New Delhi, October 16: After a 9-day struggle, Sikh community had a huge success when West Bengal Government agreed to release Balwinder Singh and dismiss all cases against him.

Giving information about this, Balwinder Singh's wife Mrs. Karamjit Kaur and Mr. Manjinder Singh Sirsa President DSGMC said that after last 9-days struggle,entire Sikh community of Kolkata and Sikhs around the world;West Bengal government agrees to dismiss the case on the release of Balwinder Singh. Its a big victory for Sikhs around the world.


Manjinder Singh Sirsa said that in resolving this issue, apart from Giani Harpreet Singh of Sri Akal Takht Sahib and DGP Varinder Singh of West Bengal,Sikh community of Kolkata has  also played a big role behind this success.

It is proved that Balwinder Singh is not guilty. His Pistol license is also valid All over India and he is a brave former soldier who has served the country for 20 years. 

Government also assured that all the cases filed against him will  be dismissed. Though struggle took 9 days but with the unity of Sikhs all over world, Manjinder Singh Sirsa was successful in explaining the Government about the importance of Sikh Turban .

Manjinder Singh Sirsa also thanked Giani Harpreet Singh,Sukhbeer Singh Badal, DGP West Bengal and West Bengal Government and Sikhs all over world  for their continuous support.

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honoraray Media Advisor
DSGMC

Dr. Gurdeep Kaur
Associate Professor
Sri Guru Nanak Dev Khalsa College
University of Delhi

DSGMC:Celebration of Baba Banda Singh Bahadur's 350th Birthday



New Delhi, October 16: The 350th Prakash Parva of Baba Banda Singh Bahadur was celebrated with great reverence and enthusiasm by DSGMC .

On this occasion, Gurmat Samagam was held first at Gurdwara Baba Banda Singh Bahadur Mehrauli in the morning and at Gurdwara Bangla Sahib in the evening.

Addressing the gathering, General Secretary of Delhi Gurdwara Committee and President of Delhi unit of Shiromani Akali Dal Mr. Harmeet Singh Kalka said that Baba Banda Singh Bahadur had established the Khalsa Raj.

Baba Banda Singh Bahadur's first name was Laxman Dev given by his parents. Then his name became Madhav Das and then by the mercy of Guru Gobind Singh ,his name became Gurbaksh Singh and then Guru Gobind Singh Sahib embraced him.



Harmeet Singh Kalka said that DSGMC has tried to spread the great history of Sikhs from house to house and printed booklets about Baba Banda Singh Bahadur;so that Sikh children would also be acquainted with its rich history. 

Other dignitaries present on the occasion included Jatinderpal Singh, Head of DSGMC's Dharma Prachar, Satnam Singh Marwah, Deputy Chairman, Omkar Singh Raja, Bhupinder Singh Bhullar, Vikram Singh Rohini, among others.

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC



Thursday, October 15, 2020

National Capacity Building Workshop on Preservation of Sikh Heritage in Pakistan



Amid this Coronavirus Pandemic Outbreak, a two-day National Workshop was held in Lahore,Pakistan which discussed various aspects to preserve the Sikh Cultural heritage.


This National Capacity Building Workshop for the PTEGP-UNESCO-WB, a funded project was implemented by The Institute for Art and Culture (IAC) under the main project ‘Development of an Integrated Site Management Plan and Capacity Building for Sustainable Tourism Management of Selected Sikh Sites in Punjab’
.

The workshop is part of the collaboration between the IAC and Unesco which focuses on creating an Integrated Site Management Plan for Sustainable Tourism Management of Gurdwara Rohri Sahib, Eminabad, Gujranwala, and Gurdwara Sacha Sauda Sahib, Farooqabad, Shiekhupura.

It proposes to provide foundations in cultural heritage protection and management through local development and the community exercise of bringing together expertise to identify gaps in protection and preservation of Sikh heritage sites.

The project was jointly awarded to the IAC, Lahore, Pakistan and Fondazione Satagta for the Economics of Culture, Turin, Italy.

https://www.dawn.com/news/print/
https://www.facebook.com/BaruSahibHP
https://www.facebook.com/iacofficials/

Dr. Gurdeep Kaur
Associate Professor
Sri Guru Nanak Dev Khalsa College
University of Delhi

Giani Harpreet Singh:Ensure CCTV Cameras In Every Gurdwara

Ensure CCTV Cameras In Every Gurdwara, Giani Harpreet Singh Asks Management Committees

In a press release, Giani Harpreet Singh has maintained that the anti-social elements were organizing these sacrilege incidents with an intention to spread disharmony in the state. 

“The management committees must ensure installation and working of CCTV cameras within Gurdwara premises round the clock,” he added.

Giani Harpreet Singh has also directed the management committees to ensure proper vigilance in the Gurdwara premises while asking them to deploy at least 2-4 Singhs inside Gurdwara Sahibs for keeping vigil at night.

It is noteworthy here that two sacrilege incidents have come to fore in Punjab during the past few days.

As per experts, these incidents are focused to spread disharmony in Punjab amid ongoing farmers’ struggle against the draconian laws imposed by BJP led Indian government. 

https://www.sikh24.com/2020/10/15/ensure-cctv-cameras-in-every-gurdwara-giani-harpreet-singh-asks-management-committees

Justice (Retd.) R. S. Sodhi Condemned The Atrocities Committed By Kolkata Police Against Former Soldier Balwinder Singh.

                            Justice (retd) RS Sodhi 

New Delhi, Oct 15: Justice (retd) RS Sodhi has strongly condemned the atrocities committed by Kolkata police against former soldier Balwinder Singh and demanded his immediate release.

Justice Sodhi said “It was "surprising" that the law was being misused.Law should be implemented without any discrimination. Balwinder Singh is a former soldier who has spent 20 years in the service of the country and the treatment meted out to him by the Kolkata Police is highly reprehensible. Therefore, Balwinder Singh should be released immediately and action should be taken under Section 295A against the police personnel who disrespected his turban and cases.”

Justice Sodhi also praised services being rendered by President of DSGMC  Mr.Manjinde Singh Sirsa Sirsa for the Sikh community and efforts for the release of Balwinder Singh.

Dr. Gurdeep Kaur
Associate Professor
Sri Guru Nanak Dev Khalsa College
University of Delhi

 

DSGMC Seeks Details of Action Taken By Central Government on Justice Dhingra's Report On 1984 Sikh Genocide

                                  Mr.Jaswinder Singh Jolly

नई दिल्ली, 15 अक्टूबरः दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने केन्द्र सरकार से 1984 के सिख कत्लेआम के 186 केसों की जांच करने वाली जस्टिस एस.एन.ढींगरा की अगुवाई वाली विशेष जांच टीम एस.आइ.टी द्वारा की गई सिफारिशों के अनुसार की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।

कमेटी के माइनॉरिटी सेल के चेयरमैन जसविंदर सिंह जौली ने ग्रह मंत्रालय के पी.आई.ओ को डाली आर.टी.आई के माध्यम से जानकारी मांगी है।

उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उसने जस्टिस एस.एन.ढींगरा की सिफारिशें स्वीकार कर ली हैं और सिफारिशों के अनुसार 1984 के सिख कत्लेआम के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

स. जौली ने अपनी अर्जी में यह भी पूछा है कि दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कौन-कौन से पुलिस अफसरों की डयूटी लगाई गई है और इस रिपोर्ट पर कार्रवाई की मौजूदा स्थिति क्या है?

Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC

Sudeep Singh :"आजादी के 73 साल बाद भी सिक्खों के साथ सौतेला व्यवहार जारी"

                                          सुदीप सिंह


देश को आजाद हुए आज 73 वर्ष हो चुके हैं। कहने को तो देश को अंग्रेजों से 1947 में मुक्ति मिल गई थी और देश आजाद हो गया था। पर शायद आज़ादी की लड़ाई में सबसे अधिक योगदान देने वाली कौम आज भी आज़ाद नहीं है। आजादी में सबसे ज्यादा नुकसान पंजाबियों खास तौर पर सिक्खों का हुआ था। अंग्रेजों ने सिक्खों के नेताओं से पूछा था कि क्या वह भी मुस्लिम समुदाय की तरह अलग देश चाहते हैं लेकिन उस समय सिक्ख नेताओं ने भारत के साथ रहने की अपनी प्रतिबधता दोहराई थी। इस आजादी के दौरान अरबों रूपये के धन माल की जायदाद को छोड़ कर पंजाबियों को भारत आना पड़ा। लाखों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। हजारों की गिनती में परिवार के लोग आपस में बिछड़ गये। इस बंटवारे की कसक अभी भी लोगों के दिलों में देखी जा सकती है। 

आजादी के बाद जब सिखों के नेताओं ने पंडित जवाहर लाल नेहरू से पंजाबियों के हकों के लिए मुलाकात की तो उनके तेवर बदले हुए थे और उनका जवाब था कि उस समय वक्त और था अब वक्त और है। सिक्खों को उनकी देशभक्ति का इनाम देने के बजाये उस समय के गृहमंत्री ने सिक्खों के विरूद्ध यह ब्यान जारी किया कि सिक्ख एक जराम पेशा (अपराधी प्रवृत्ति) की कौम है। सिक्खों ने गृहमंत्री के उस ब्यान का सख्त विरोध किया और उसकी भरपूर निंदा की। तब से लेकर आज तक सिक्खों के साथ देश में कहीं ना कहीं सौतेले व्यवहार की खबरें आती रहती हैं। कहने को तो देश के संविधान में सभी धर्मों के लोगों को बराबर के अधिकार दिये गये हैं। लेकिन कहीं ना कहीं आज भी सिक्खों के मूल अधिकारों का हनन लगातार जारी है। 

केन्द्र में किसी भी पार्टी की सरकार रही हो उसके द्वारा सबसे पहले सिक्खों के अधिकारों को कुचलने की नीतियाँ बनाई जाती हैं। इतिहास इस बात का गवाह है कि सिक्ख समुदाय के लोगों को अपने हकों के लिए लगातार आंदोलन करने पड़ते रहे हैं। जब भाषा के आधार पर प्रदेश बनने की बात आई तो भी पंजाब के लोगों को इसके लिए आंदोलन करना पड़ा। आखिर में केन्द्र सिक्खों की माँगों के आगे तो झुक गया लेकिन उसने पंजाब के कई टुकड़े कर दिये और हिमाचल तथा हरियाणा प्रदेश बनाकर भाषा के आधार पर एक लंगड़ा प्रदेश पंजाब के लोगों को दे दिया। 

आज 21वीं सदी में सिक्खों के साथ दूसरे दर्जे का व्यवहार लगातार जारी है। देश के किसी ना किसी हिस्से में कभी सिक्खों की दस्तार के साथ बदसलूकी की जाती है तो कभी भाषा के आधार पर उनको पीछे धकेला जाता है। सिक्खों द्वारा लगातार अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की जाती रही है। इसकी ताजा मिसाल ये है कि केन्द्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में से पंजाबी भाषा को सरकारी दर्जे से बाहर कर दिया। जबकि प्रदेश में पंजाबी बोलने व पढने वाले लोग हजारों की संख्या में रहते हैं। इसी तरह से हिमाचल प्रदेश में पंजाबियों द्वारा लगातार पंजाबी भाषा को प्रदेश में दूसरे दर्जे के लिए आवाज उठाई जाती रही है। लेकिन केन्द्र सरकार के कानों पर जूं तक नहीं सरक रही। 

चीन के साथ युद्ध हो या पाकिस्तान के साथ युद्ध हो सिख अपनी बहादुरी के जज्बे से पीछे नहीं हटे। हँसते हुए अपनी जान देश के ऊपर वार दी। गिलगिट घाटी में जिस तरह से चीनी फौजियों द्वारा रात के अंधेरे में  भारतीय फौज पर हमला किया गया तो उस समय भी निहत्थे सिक्ख फौजी नौजवानों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए दुश्मन को धूल  चटा दी  और देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। लेकिन जब पंजाबियों खास तौर पर सिक्खों को कुछ देने की बात आती है तो सरकारें अपनी आँखें बंद कर लेती है। 

रही सही कसर केन्द्र सरकार ने कृषि बिल को संसद में पास करके पंजाब के किसानों को जीते जी मरने की कगार पर ला दिया। कृषि बिल के विरूद्ध आज पूरे पंजाब में लगातार धरने-प्रर्दशन जारी हैं। केन्द्र की मोदी सरकार को आम लोगों की सरकार ना मानकर बड़े-बड़े औद्योगिक घरानों की सरकार कहा जाने लगा है। 

पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा जिस तरह से एक सिख की दस्तार उतारी गई और उसके केसों की बेअदबी की गई इस घटना ने संसार भर के सिखों के हृदयों को ठेस पहुंचाई। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा वहां के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को ज्ञापन सौंप बलविन्दर सिंह को इन्साफ दिलाने की गुहार लगाई। वहीं इस घटना को अब राजसी रंगत दे दी गई है। भाजपा बलविन्दर सिंह के बलबूते पर ममता को घेरना चाहती है इसी के चलते भाजपा समर्थित सिख देशभर में प्रदर्शन कर ममता सरकार को जी भर कर कोस रहे हैं। सिख बुद्धिजीवियों की मानें तो ममता सरकार को इस घटना के लिए माफी मांगनी चाहिए और दोषी अफसरों पर कार्रवाई करनी चाहिए पर साथ ही भाजपा के चहेते सिखों को भी चाहिए कि सिख की दस्तार जब उनके आकाओं की रहनुमाई में उतरती है तब भी इसी तरह डटकर सामने आयें और उनके खिलाफ भी इसी तरह से मुहिम चलायें। आज हर कोई सिक्ख यह सोचने पर मजबूर हो गया है कि देश की आजादी के बाद भी उसके साथ लगातार सौतेला व्यवहार जारी है।

Article by,
Mr.Sudeep Singh
Honoraray Media Advisor
DSGMC