Wednesday, August 12, 2020

सिख मिशन फाउंडेशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह विकास पुरी द्वारा ज्ञानी इकबाल सिंह के खिलाफ श्री अकाल तख्त साहिब पर की गई शिकायत

 

सिख मिशन फाउंडेशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह विकास पुरी द्वारा ज्ञानी इकबाल सिंह के खिलाफ श्री अकाल तख्त साहिब पर की गई शिकायत

 इंद्रजीत सिंह विकास पुरी, अध्यक्ष, सिख मिशन फाउंडेशन, दिल्ली ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को पत्र लिखकर ज्ञानी इकबाल सिंह द्वारा सिख इतिहास से की गई छेड़छाड़ की शिकायत की है।

इंद्रजीत सिंह विकास पुरी ने कहा तख्त पटना साहिब का स्वयं को जत्थेदार बताकर श्री राम जन्म भूमि स्थल पर पहुंचना और वहां पर ऐसे विवादित ब्यान देना दर्शाता है कि इनकी मानसिकता क्या है, इन्होेंने ऐसा क्यों किया और किसके इशारे पर किया, यह भी सोचने का विषय है कहीं ज्ञानी इकबाल सिंह सिख विरोधी ताकतों की कठपुतली बनकर तो ऐसा नहीं कर रहे क्योंकि सिख विरोधी ताकतें सिखों को हिन्दु साबित करना चाहती हैं पर आज तक कामयाब नहीं हो पाई हैं शायद इसलिए उन्होंने अब ज्ञानी इकबाल सिंह जैसे लोगों का सहारा लेकर अपने मंसूबे पूरे करने की कोशिश की है पर सिख पंथ इनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होने देगा।

उन्होंने कहा सिख मिशन फाउंडेशन श्री अकाल तख्त साहिब को शिकायत कर चुका है और अब जो बेहद घिनौनी हरकत ज्ञानी इकबाल सिंह ने की है उस सम्बन्ध में भी एक पत्र श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार साहिब को लिखा गया है जिसमें इसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की अपील की गई है।

इंद्रजीत सिंह विकास पुरी के साथ अमरजीत सिंह लाजपत नगर, सतपाल सिंह पदम, हरविंदर सिंह आदि प्रमुख ने भी ज्ञानी इकबाल सिंह के खिलाफ कार्यवाई करने के लिए जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब से अपील की है। 

इंद्रजीत सिंह विकास पुरी ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी से अपील की है कि वह देश के प्रधानमंत्री द्वारा यह कहना कि रामायण गुरु गोबिंद सिंह जी ने लिखा है, उसका भी नोटिस लेते हुए प्रधानमंत्री से जवाब मांगे।                                               

इंद्रजीत सिंह विकास पुरी               
अध्यक्ष, सिख मिशन फाउंडेशन, दिल्ली
ईमेल inderjeetsinghvikaspuri42@gmail.com

Afghan Sikh’s Evacuation Flight to Delhi Postponed Over ‘Security Concerns’

The evacuation of nearly 180 Hindu and Sikhs from Afghanistan has been deferred. As per the previous plan, they were likely to fly from Kabul to Delhi on Wednesday; but now they were conveyed that their flight to Delhi, scheduled for Wednesday, had been put off for a week or so.

A Kabul-based Sikh leader said “I don’t think there could be any other reason for the postponement of the flight other than security concerns,”.

Following militant attack on Gurdwara Sri Guru Har Rai Sahib, Kabul on April 25 which left 25 Sikh men, women and children dead, the miniscule community of Afghanistan wanted to leave the country and migrate to India. Many of them have already been sponsored to stay in Canada.

Confirming that Afghan Sikh and Hindus were not arriving on Wednesday, president of Afghan Sikh Hindu Welfare Society Khajinder Singh said there were certain formalities which required to be completed. However, he didn’t elaborate about the required formalities.

Intelligence sources here said, “Nobody want to make much hullabaloo about Afghan Sikhs and Hindus leaving the country as it could expose them to further attacks by militants.”

https://timesofindia.indiatimes.com/city/chandigarh/arrival-of-afghan-sikhs-hindus-deferred/articleshow/77493699.cms

Patna Sahib Former Jathedar Iqbal Singh Faces Excommunication "Tankhayia" Calls After Ayodhya Event

Dubbing former jathedar of Takht Sri Harimandir Ji, Patna Sahib, Giani Iqbal Singh as a ‘keshdhari’ Hindu, US-based Sikh body American Sikh Council (ASC) has appealed to Akal Takht acting jathedar Giani Harpreet Singh to excommunicate him from the Panth. 

An ASC office-bearer,says “We are ashamed to call him a Sikh as he is a keshdhari Hindu, an agent of the RSS, who has no knowledge of Sikh history. We appeal to the Akal Takht jathedar to declare him tankhayia (guilty of religious misconduct) and expelled from the Sikh Panth.” 

Iqbal Singh came under fire for calling the 10th Sikh master Guru Grobind Singh a descendant of Luv, elder son of Lord Ram, during the bhoomi pujan ceremony of Ram Mandir at Ayodhya on August 5. He had said, “Maryada purshottam Ram Chandar ji ke jo bade puttar Luv they, unke vanshaj hai Guru Gobind Singh Ji, toh woh hamaare to purvaj huye (Guru Gobind Singh was the descendant of Luv, elder son of Ram, so they are our ancestors).” 

Giani Harpreet Singh couldn’t be contacted for his comments but his personal assistant Jaswinder Singh said the jathedar was out of Amritsar and would be available by late evening. The acting jathedar had skipped the bhoomi pujan event despite invition to attend it. On the other hand, Iqbal claimed that Prime Minister Narendra Modi had personally invited him to attend the ceremony.

https://timesofindia.indiatimes.com/city/chandigarh/patna-sahib-former-jathedar-faces-excommunication-calls-after-ayodhya-event/articleshow/77493755.cms



DSGMC:जत्थेदार कुलदीप सिंह भोगल हेमकुंड कालोनी स्कूल के चेयरमैन नियुक्त

नई दिल्ली 11 अगस्तः शिरोमणी अकाली दल के वरिश्ठ नेता जत्थेदार कुलदीप सिंह भोगल को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी अधीन चलाये जा रहे गुरु हरिकृश्ण पब्लिक स्कूल हेमकुंड कालोनी में बतौर चेयरमैन नियुक्ति किया गया। 

दिल्ली कमेटी महासचिव हरमीत सिंह कालका एवं वरिश्ठ अकाली नेता एवं तख्त पटना साहिब के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह हित ने सिरोपा पहनाकर जत्थेदार भोगल का स्वागत किया। इस मौके पर दिल्ली कमेटी की वरिश्ठ उपाध्यक्षा बीबी रणजीत कौर कमेटी सदस्य विक्रम सिंह रोहिणी, हरमीत सिंह कालका के सलाहकार सुखविन्दर सिंह बब्बर, गगन सिंह छयासी एवं गगन सिंह बिन्दरा भी मौजूद रहे।

सः कालका ने कहा कि जत्थेदार कुलदीप सिंह भोगल लम्बे समय से पार्टी को समर्पित नेता रहे हैं,कानपुर के 1984 कल्लेआम पीड़ितों को इन्साफ दिलाने के लिए सः भोगल द्वारा संघर्ष किया जा रहा है। दिल्ली कमेटी में भी अनेक पदों पर वह अपनी सेवाएं दे चुके हैं अब उन्होंने गुरु हरिकृश्ण पब्लिक स्कूल हेमकूुंड कालोनी में चेयरमैन बनाया गया है कमेटी को उम्मीद है कि अपने तर्जुबे के आधार पर सः भोगल स्कूल को और चढ़दीकला में लेकर जाने के लिए कार्य करेंगे।

News Courtsey,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC

DSGMC:हरमीत सिंह कालका परिवार द्वारा जत्थेदार कुलवंत सिंह की सेहतयाबी के लिए अरदास

शिरोमणी अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष एवं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी महासचिव हरमीत सिंह कालका द्वारा तख्त श्री हजूर साहिब नांदेड़ के जत्थेदार ज्ञानी कुलवंत सिंह की सेहतयाबी के लिए अरदास की।

सः कालका परिवार द्वारा बीते 2 दिनों से जत्थेदार कुलवंत सिंह जी की सेहत जल्दी अच्छी हो उसके लिए गुरुद्वारा बंगला साहिब में श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ करवाये थे जिसकी आज समाप्ति हुई और गुरुद्वारा बंगला साहिब के हैड ग्रन्थी ज्ञानी रणजीत सिंह द्वारा अरदास की गई। इस मौके पर तख्त पटना साहिब के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह हित, दिल्ली कमेटी वरिश्ठ उपाध्यक्षा बीबी रणजीत कौर, कमेटी सदस्य भुपिन्दर सिंह भुल्लर, विक्रम सिंह रोहिणी भी मौजूद रहे।
सः कालका ने कहा हमारी गुरु महाराज के चरणों में यही अरदास है कि जत्थेदार कुलवंत सिंह जी को जल्द से तंदरुस्त करें ताकि वह तख्त हजूर साहिब में फिर से सेवा कर सकें। पिछले कई दिनों से जत्थेदार जी की सेहत ठीक ना होने के कारण उन्हें मुंबई के अस्पताल में भरती करवाया गया है।

News Courtsey,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC


Tuesday, August 11, 2020

DSGMC:सिखों की भावनाओं को चोट पहुंचाने व धार्मिक संप्रदायों के बीच नफरत फैलाने वाले शरारती तत्व के खिलाफ दर्ज करवाया केस

 दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सिखों की भावनाओं को चोट पहुंचाने व दुनिया भर में अलग-अलग धार्मिक संप्रदायों के बीच नफरत फैलाने वाले शरारती तत्व के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया है।

एस.एच.ओ पुलिस थाना नार्थ एवेन्यु नई दिल्ली के पास दर्ज करवाई गई शिकायत में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि एक व्यक्ति राघव गौतम ने बहुत ही आपत्तिजनक संदेश डाले गए थे जिससे अलग-अलग संप्रदायों में नफरत की भावना पैदा हुई है व सिखों की भावनाओं को चोट पहुंची है। उन्होंने पुलिस को कहा कि राघव के खिलाफ धारा 295, 153, 499, 500, 501 व आई.टी एक्ट की अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाए।

तख्त श्री हरिमंदिर साहिब अमृत्सर में स्थित है जिसे 16 वीं शताब्दी में गुरु अर्जन देव जी ने बनवाया था जिसके चारो तरफ गेट सिखों के सभी धर्मों के प्रति आदर का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का श्री दरबार साहिब में प्रकाश होता है और रोज़ाना एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु यहां नतमस्तक होते हैं।

इस व्यक्ति राघव ने फेसबुक पर श्री हरिमंदिर साहिब के बारे में बहुत ही आपत्तिजनक और तुच्छ शब्दावली इस्तेमाल करते हुए टिप्पणी की है और इसने श्री दरबार साहिब के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर झूठ बोलते हुए नफरत फैलाई है। उन्होंने कहा कि अगर इसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो स्थिति हाथ से बाहर जा सकती है और पूरे सिख भाईचारे के लिए अमन कानून की स्थिति भंग हो सकती है।

स. सिरसा ने कहा कि इसके गलत और भड़काऊ टिप्पणियों से दिल्ली की सड़कों व भारत भर में दंगे भी भड़क सकते थे और इसकी मंशा ऐसे हालात पैदा करने की है। उन्होंने कहा कि फेसबुक पर राघव और इसके फोलोवर्स की टिप्पणियां बता रही हैं कि अगर इसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो हालात हाथ से बाहर हो सकते हैं।

तुरंत कार्रवाई की अपील करते हुए स. सिरसा ने कहा कि अलग-अलग संप्रदायों में शांति और सदभावना बनाए रखने के लिए जरूरी है कि इसके खिलाफ कार्रवाई की जाए क्योंकि इसकी टिप्पणियों ने लोगों में ज़हर ही फैलाया है।

News Courtsey,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC