सिख मिशन फाउंडेशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह विकास पुरी द्वारा ज्ञानी इकबाल सिंह के खिलाफ श्री अकाल तख्त साहिब पर की गई शिकायत
इंद्रजीत सिंह विकास पुरी ने कहा तख्त पटना साहिब का स्वयं को जत्थेदार बताकर श्री राम जन्म भूमि स्थल पर पहुंचना और वहां पर ऐसे विवादित ब्यान देना दर्शाता है कि इनकी मानसिकता क्या है, इन्होेंने ऐसा क्यों किया और किसके इशारे पर किया, यह भी सोचने का विषय है कहीं ज्ञानी इकबाल सिंह सिख विरोधी ताकतों की कठपुतली बनकर तो ऐसा नहीं कर रहे क्योंकि सिख विरोधी ताकतें सिखों को हिन्दु साबित करना चाहती हैं पर आज तक कामयाब नहीं हो पाई हैं शायद इसलिए उन्होंने अब ज्ञानी इकबाल सिंह जैसे लोगों का सहारा लेकर अपने मंसूबे पूरे करने की कोशिश की है पर सिख पंथ इनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होने देगा।
उन्होंने कहा सिख मिशन फाउंडेशन श्री अकाल तख्त साहिब को शिकायत कर चुका है और अब जो बेहद घिनौनी हरकत ज्ञानी इकबाल सिंह ने की है उस सम्बन्ध में भी एक पत्र श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार साहिब को लिखा गया है जिसमें इसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की अपील की गई है।
इंद्रजीत सिंह विकास पुरी के साथ अमरजीत सिंह लाजपत नगर, सतपाल सिंह पदम, हरविंदर सिंह आदि प्रमुख ने भी ज्ञानी इकबाल सिंह के खिलाफ कार्यवाई करने के लिए जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब से अपील की है।
इंद्रजीत सिंह विकास पुरी ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी से अपील की है कि वह देश के प्रधानमंत्री द्वारा यह कहना कि रामायण गुरु गोबिंद सिंह जी ने लिखा है, उसका भी नोटिस लेते हुए प्रधानमंत्री से जवाब मांगे।