Thursday, July 9, 2020

DFSGMC:मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा जम्मू कश्मीर में गुरुद्वारा कमेटी तोड़ने का ज़ोरदार विरोध : सिरसा ने मामले में गृहमंत्री अमितशाह से दखल मांगा


          दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा 

नई दिल्ली, 8 जुलाईः दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने जम्मू कश्मीर में मौजूदा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को तोड़ने का ज़ोरदार विरोध किया है कहा है कि नए चुनाव होने तक मौजूदा कमेटी को ही काम करने दिया जाये।

यहां जारी किए एक बयान में श्री सिरसा ने बताया कि उनके पास जम्मू और कश्मीर सिख नुमाईंदों ने पहुंच की है जिन्होंने बताया कि कुछ पंथ विरोधी ताकतें अवधि पूरी होने की आड़ में मौजूदा कमेटी को तोड़ना चाहते हैं जोकि सरासर गलत हैं उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में जिला स्तर पर हर पांच साल बाद 11 सदस्यीय गुरुद्वारा कमेटी चुनी जाती है फिर जिलों के 220 सदस्य वोट के माध्यम से प्रांत स्तर पर चेयरमैन और सचिव का चुनाव होता है जिसमें चेयरमैन जम्मू क्षेत्र सचिव कश्मीर से चुना जाता है।

श्री सिरसा ने बताया कि मौजूदा कमेटी का चुनाव 2015 में हुआ था इसकी अवधि जुलाई 2020 में समाप्त हो रही है। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर से सिख नुमाईंदों ने उन्हें बताया कि पंथ विरोधी ताकतें कमेटी भंग करवा कर गुरुधामों पर स्वंय कब्ज़ा करता चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू क्षेत्र में इस समय श्री त्रिलोचन हैं जबकि उनके साथ महंत मनजीत सिंह संत तेजवंत सिंह सिख कौम की बेहतरी के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि नियमों के मुताबि जब तक नई कमेटी का चुनाव नहीं हो जाता पुरानी कमेटी को ही काम करने का आज्ञा होती है पर कुछ पंथ विरोधियों के द्वारा यह व्यवस्था समाप्त करवाने के प्रयास किये जा रहे है।

दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष ने केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के साथ-साथ जम्मू कश्मीर के प्रशासक को अपील कर कहा कि वह तुरंत इस मामले में दखल दें और किसी भी किस्म की बेइनसाफी होने से रोकें और जब तक नए चुनाव नहीं होते मौजूदा कमेटी को काम करने दिया जाये जब संभव हो सके नए चुनाव कराये जायें।

News Courtsey,
Mr. Sudeep Singh
Honorary Media ASdvisor
DSGMC

DSGMC:सरवजीत सिंह विरक द्वारा आटो ड्राईवरांे को दस्तारें भेंट की गई


      सरवजीत सिंह विरक द्वारा सिख आटो ड्राईवरों को दस्तारें भेंट की गई

नई दिल्ली 8 जुलाई: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी सदस्य सरवजीत सिंह विरक द्वारा आटो ड्राईवरांे को दस्तारें भेंट की।

रोहिणी क्षेत्र में रहने वाले सरवजीत सिंह विरक दिल्ली कमेटी में कोआपशन के जरिये चुने हुए सदस्य हैं जिनके द्वारा अपने क्षेत्र में निरन्तर धर्म प्रचार के कार्य किये जाते हैं जिसमें खासकर युवाओं को गुरु घर से जोड़ने के अनेक कार्यक्रम उनके द्वारा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के सहयोग से करवाये जाते हैं। 

इससे पहले सः विरक द्वारा युवाओं और बच्चों को दस्तार भेंट की थी ताकि वह सुन्दर दस्तार सजाकर गुरु वाले बने और अब उनके द्वारा आटो चलाने वाले सैंकड़ों सिख भाईयों को दस्तार भंेट की। 

सः विरक का मानना है कि कोरोना महामारी के चलते आटो चालकों को गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है वह अपनी आजीवका कमाने के लिए सड़कों पर आटो लेकर तो रहें पर सवारियां बहुत कम होने के चलते उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इसलिए उनकी मदद हेतु उन्हें दस्तारें दी जा रही हैं ताकि कोई भी बिना दस्तार के सड़कों पर ना आये। इस कार्य मंे सः विरक को दिल्ली कमेटी के साथ साथ स्थानीय सिखों का भी सहयोग मिल रहा है।

News Courtsey,
Mr. Sudeep Singh
Honiorary Media Advisor,
DSGMC