स्त्री अकाली दल की टीम बार्डर पर महिलाओं को
जरूरी सामान मुहैया करवा रही है
स्त्री अकाली दल दिल्ली इकाई की टीम दिल्ली बार्डर पर संघर्ष कर रहे किसानों के बीच पहुंचकर उनकी हर सभव मदद करती दिखाई दे रही हैं। खासकर महिलाओं को होने वाली समस्याओं का निवारण किया जा रहा है।
स्त्री अकाली दल दिल्ली इकाई की अध्यक्ष एवं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीबी रणजीत कौर ने बताया कि वह दिल्ली के सभी बार्डर जिसमें सिंघू, टीकरी और गाज़ीपुर बार्डर पर जाकर किसानों की समस्याएं सुन रही हैं एवं खासकर महिलाओं को जो दिक्कत पेश आ रही है उनका निवारण किया जा रहा है। महिलाओं को सैनेट्री नैपकिन मुहैया करवाए जा रहे हैं गर्म कपड़े महिलाओं और बच्चों को मुहैया करवाए जा रहे हैं। उन्हांने कहा कि मैं स्वंय एक महिला हँू इसलिए समझ सकती हँू कि महिला अगर अपने घर से बाहर रहती है तो किस तरह की दिक्कत पेश आती है इसलिए उनसे मिलकर जो भी समस्या है उसका निवारण करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले महिलाओं को वाशरूम की दिक्कत आ रही थी जिसे देखते हुए शिरोमणि कमेटी के सहयोग से 280 वाशरूम लगवाये गये। इसके अतिरिक्त अन्य दिक्कतें दिल्ली कमेटी और शिरोमणि कमेटी के सहयोग से हल की जा रही हैं।
बीबी रणजीत कौर के साथ बीबी सुरबीर कौर, भुपिन्द कौर, मनजीत कौर, इन्द्रजीत कौर, बलजीत कौर सहित महिलओं की पूरी टीम कार्य कर रही है।