Showing posts with label सरवजीत सिंह विर्क#1984 के दंगा पीड़ित सिख परिवार# सहायता करेगी दिल्ली कमेटी#. Show all posts
Showing posts with label सरवजीत सिंह विर्क#1984 के दंगा पीड़ित सिख परिवार# सहायता करेगी दिल्ली कमेटी#. Show all posts

Wednesday, August 5, 2020

सर्वजीत सिंह विर्क(DSGMC Member):1984 के दंगा पीड़ित सिख परिवारो की हर संभव सहायता करेगी


दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरवजीत सिंह विर्क ने कहा कि परिवारों में सिखी को कायम रखने के लिए महिलाएं अहम भूमिका निभा सकती हैं, इसलिए हमें महिलाओं को इसके प्रति जागरूक करना होगा। वे रोहिणी सेक्टर -15 में श्री सुखमणि साहिब पाठ के समापन पर विचार व्यक्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने  दिल्ली में 1984 में हुए सिख नरसंहार के प्रभावित परिवारों में सूट व मास्क भी वितरित किए। उन्होने कहा कि 1984 के दंगा पीड़ित सिख परिवारो की दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हर संभव सहायता करेगी।

उन्होंने महिलाओं को आह्वान किया कि वे अपने परिवारों में बच्चों और परिवार मुखिया को सिखी, गुरबाणी और बाणे से जोड़ कर रखें। इतना ही नहीं, बच्चों को गौरवमयी सिख इतिहास से भी जोड़ें, ताकि उनके भीतर देश, समाज और  कौम के प्रति जज्बा पैदा हो और वे इसकी सेवा को समर्पित हो सके। कार्यक्रम के दौरान उन्होने शिरोमणि अकाली दल दिल्ली स्टेट महिला विंग की नवनियुक्त प्रधान बीबी रणजीत कौर को सिरोपा पहना कर उनका अभिनंदन किया। 

उल्लेखनीय है कि शिरोमणि अकाली दल महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्षा बीबी जगीर कौर ने गत दिनों बीबी रणजीत कौर को फिर से दिल्ली स्टेट का प्रधान मनोनीत किया है। इस पर प्रसन्नता का इजहार करते हुए सरदार विर्क ने कहा कि अपने पिछले कार्यकाल में बीबी रणजीत कौर ने हल्के की कई महिलाओं को पार्टी के साथ जोड़ कर संगठन को काफी मजबूत किया है। उनकी निष्ठा और कार्य को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्षा ने एक बार फिर उन्हें सेवा का मौका दिया है। उन्होंने बीबी रणजीत कौर को आश्वासन दिया कि वे हर समय उनके साथ खड़े मिलेंगे। बीबी रणजीत कौर ने इस सम्मान के लिए स. विर्क का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने हमेशा ही उन्हें सहयोग किया है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी यह सहयोग उन्हें मिलता रहेगा। उन्होंने स. विर्क को आश्वासन दिया कि उन्होंने सिख परिवारों को बाणी और बाणे का धारणी बनाने का जो संकल्प लिया है, वे उसे पूरा करने में हर संभव सहयोग करेंगी। इतना ही नहीं, पार्टी संगठन से जुड़ी महिलाओं को इस दिशा में कार्य करने के लिए आवश्यक निर्देश भी देंगी।

कार्यक्रम के समापन पर स. विर्क ने सारी संगत से आह्वान किया कि कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों की पालना करें। मास्क का प्रयोग करते हुए समाजिक दूरी बना कर रखें। अपने घर में रहे और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। समापन पर गुरु चरणों में सरबत के भले के लिए अरदास भी की गई। इस  अवसर पर हरप्रीत कौर, मीनू, गुरमीत कौर, इकबाल कौर व सिमरणजीत कौर के अलावा संगत मौजूद रही।

News Courtsey,

Mr.Sudeep Singh
Honoraray Media Advisor
DSGMC