Wednesday, October 28, 2020

माई भागो ब्रिगेड द्वारा दिल्ली के स्कूली विद्यार्थियों के ऑनलाइन धार्मिक मुकाबलों का आयोजन

                          

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीबी रणजीत कौर द्वारा आज की नई पीढ़ी को अपनी विरासत सिख धर्म के मूल्यों से परिचित करवाने की मुहिम आरभ की हुई है। इसी कड़ी के तहत बीबी रणजीत कौर द्वारा स्थापित माई भगो ब्रिगेड की अगुवाई में दिल्ली के स्कूली विद्यार्थियों के आनलाईन धार्मिक मुकाबलों का आयोजन किया गया। यह मुकाबले भाई तारू सिंह जी के 300 वें प्रकाश पर्व को समर्पित हैं।

इन मुकाबलों में स्कूली विद्यार्थियों के क्विज़ मुकाबले पेटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थियां ने मुकाबले में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल लोनी रोड शाहदरा में प्राथमिक कक्षाओं से 81 विद्यार्थियों ने मुकाबलों में हिस्सा लिया। जिसमें दूसरी कक्षा के विद्यार्थी तेजस सिंह ने क्विज़ मुकाबले में दिल्ली स्तर पर प्रथम स्थान लिया। पांचवी कक्षा के विद्यार्थी गोरांस ने दूसरा स्थान क्विज़ प्रतियोगिता पंेटिंग मुकाबलों में सर्टिफिकेट हासिल किया। इन मुकाबलों में हिस्सा लेने वाले सभी विद्यार्थियों को संस्था द्वारा सर्टिफिकेट भेंट किए गए। संस्था द्वारा स्कूली विद्यार्थियां के यह मुकाबले ऑनलाइन करवाए गए।

स्कूल के चेयरमैन . कुलवंत सिंह बाठ के अनुसार हम अपने स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जहां मौजूदा शिक्षा प्रणाली के तहत शिक्षा दे रहे हैं। वहीं इन विद्यार्थियों को सिख धर्म की विरासत गौरवमई इतिहास के बारे में भी जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं। उनके अनुसार यह बहुत ही गर्व की बात है कि इन मुकाबलों में सिख परिवारों के साथ-साथ गैर सिख परिवारों के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और सफलता हासिल की।

स्कूल प्रिंसिपल . सतबीर सिंह के अनुसार स्कूल स्तर पर कराए गए इन मुकाबलों में प्राईमरी कक्षा के विद्यार्थियों ने कार्यकारी हैड मिस्ट्रेस बीबी सरबजीत कौर की अगुवाई में स्कूली अध्यापकों ने विद्यार्थियों की तैयारी करवाई थी। जिसके चलते इन बच्चों ने शानदार सफलता हासिल की। विजयी विद्यार्थियों को संस्था द्वारा आनलाईन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि स्कूल स्तर पर पहले भी विद्यार्थियों के अलग-अलग विषयों के तहत इंटर स्कूल मुकाबले करवाये जाते रहे हैं।

News Credit,
Mr.Sudeep Singh
Honraray Media Advisor
DSGMC