Wednesday, August 12, 2020

DSGMC:हरमीत सिंह कालका परिवार द्वारा जत्थेदार कुलवंत सिंह की सेहतयाबी के लिए अरदास

शिरोमणी अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष एवं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी महासचिव हरमीत सिंह कालका द्वारा तख्त श्री हजूर साहिब नांदेड़ के जत्थेदार ज्ञानी कुलवंत सिंह की सेहतयाबी के लिए अरदास की।

सः कालका परिवार द्वारा बीते 2 दिनों से जत्थेदार कुलवंत सिंह जी की सेहत जल्दी अच्छी हो उसके लिए गुरुद्वारा बंगला साहिब में श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ करवाये थे जिसकी आज समाप्ति हुई और गुरुद्वारा बंगला साहिब के हैड ग्रन्थी ज्ञानी रणजीत सिंह द्वारा अरदास की गई। इस मौके पर तख्त पटना साहिब के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह हित, दिल्ली कमेटी वरिश्ठ उपाध्यक्षा बीबी रणजीत कौर, कमेटी सदस्य भुपिन्दर सिंह भुल्लर, विक्रम सिंह रोहिणी भी मौजूद रहे।
सः कालका ने कहा हमारी गुरु महाराज के चरणों में यही अरदास है कि जत्थेदार कुलवंत सिंह जी को जल्द से तंदरुस्त करें ताकि वह तख्त हजूर साहिब में फिर से सेवा कर सकें। पिछले कई दिनों से जत्थेदार जी की सेहत ठीक ना होने के कारण उन्हें मुंबई के अस्पताल में भरती करवाया गया है।

News Courtsey,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC


Tuesday, August 11, 2020

DSGMC:सिखों की भावनाओं को चोट पहुंचाने व धार्मिक संप्रदायों के बीच नफरत फैलाने वाले शरारती तत्व के खिलाफ दर्ज करवाया केस

 दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सिखों की भावनाओं को चोट पहुंचाने व दुनिया भर में अलग-अलग धार्मिक संप्रदायों के बीच नफरत फैलाने वाले शरारती तत्व के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया है।

एस.एच.ओ पुलिस थाना नार्थ एवेन्यु नई दिल्ली के पास दर्ज करवाई गई शिकायत में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि एक व्यक्ति राघव गौतम ने बहुत ही आपत्तिजनक संदेश डाले गए थे जिससे अलग-अलग संप्रदायों में नफरत की भावना पैदा हुई है व सिखों की भावनाओं को चोट पहुंची है। उन्होंने पुलिस को कहा कि राघव के खिलाफ धारा 295, 153, 499, 500, 501 व आई.टी एक्ट की अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाए।

तख्त श्री हरिमंदिर साहिब अमृत्सर में स्थित है जिसे 16 वीं शताब्दी में गुरु अर्जन देव जी ने बनवाया था जिसके चारो तरफ गेट सिखों के सभी धर्मों के प्रति आदर का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का श्री दरबार साहिब में प्रकाश होता है और रोज़ाना एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु यहां नतमस्तक होते हैं।

इस व्यक्ति राघव ने फेसबुक पर श्री हरिमंदिर साहिब के बारे में बहुत ही आपत्तिजनक और तुच्छ शब्दावली इस्तेमाल करते हुए टिप्पणी की है और इसने श्री दरबार साहिब के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर झूठ बोलते हुए नफरत फैलाई है। उन्होंने कहा कि अगर इसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो स्थिति हाथ से बाहर जा सकती है और पूरे सिख भाईचारे के लिए अमन कानून की स्थिति भंग हो सकती है।

स. सिरसा ने कहा कि इसके गलत और भड़काऊ टिप्पणियों से दिल्ली की सड़कों व भारत भर में दंगे भी भड़क सकते थे और इसकी मंशा ऐसे हालात पैदा करने की है। उन्होंने कहा कि फेसबुक पर राघव और इसके फोलोवर्स की टिप्पणियां बता रही हैं कि अगर इसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो हालात हाथ से बाहर हो सकते हैं।

तुरंत कार्रवाई की अपील करते हुए स. सिरसा ने कहा कि अलग-अलग संप्रदायों में शांति और सदभावना बनाए रखने के लिए जरूरी है कि इसके खिलाफ कार्रवाई की जाए क्योंकि इसकी टिप्पणियों ने लोगों में ज़हर ही फैलाया है।

News Courtsey,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC

DSGMC: बलात्कार रोकने वाले सिख युवक का स. हरमीत सिंह कालका ने किया स्वागत

नई दिल्ली 11 अगस्तः गीता कालोनी पुस्ते पर एक बच्ची का रेप होने से बचाने वाले सुरिन्दर सिंह को शिरोमणी अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका द्वारा किया गया सम्मानिन्त।


सः हरमीत सिंह कालका ने कहा गुरु साहिब ने सिख को जो शिक्षा दी है उसी के चलते यमुनापार के गीता कालोनी पुस्ता पर सुरिन्दर सिंह ने जब एक बच्ची के साथ कुछ युवकों को दुव्र्यवहार करते देखा तो उन्होंने तुरन्त हरकत में आकर उन युवकों का मुकाबला किया और उन्हें पुलिस के हवाले करने के पश्चात बच्ची को उसके परिवार वालों को सौंपा। सः कालका ने कहा हर सिख का यह कर्तव्य बनता है कि वह जुल्म का मुकाबला इसी तरह से डट कर करे। उन्होंने कहा शायद इसलिए ही पुराने समय मंे भी अकेली युवती अगर अपने आस पास किसी सिख को देख लेती को स्वयं को हिफाजत महसूस करने लगती थी। . कालका द्वारा सुरिंदर सिंह को सिरोपा भी भेंट किया गया।

इस मौके पर जथेदार अवतार सिंह हित्त, ज्ञानी रणजीत सिंह, बीबी रणजीत कौर, भुपिंदर सिंह भुल्लर, विक्रम सिंह रोहिणी एवं सुखविन्दर सिंह बब्बर भी मौजूद रहे।

News Courtsey,
Mr.Sudeep Singh
Honorary Media Advisor
DSGMC



DSGMC:Complaint Lodged Against Radical Hindu Social Media User For Promoting Propaganda About Sri Hamandir Sahib

NEW DELHI, India—Keeping in view the rising misleading social media posts about the holiest Sikh shrine Sri Harmandir Sahib by some radicalized Hindu elements, the Delhi Sikh Gurdwara Management Committee has lodged a complaint against a person name Raghav Gautam.

It is pertinent to note here that highly objectionable posts challenging the ownership of Sri Harmandir Sahib to Sikhs have stormed social media since the inauguration of Ram Mandir on August 5. A large number of radicalized Hindu social media users are regularly promoting such posts over social media in an attempt to air propaganda that the holiest Sikh shrine Sri Harmandir Sahib was originally a temple belonging to mythological Hindu Lord Vishnu.

“We have lodged an FIR and complaint against Raghav Gautam and his followers who are spreading communal hatred on social media and claiming to make a Mandir at Sri Harmandir Sahib. His words reflect hatred and communal hegemony which has no place in Indian Democracy. We demand strict action against him so that such people learn to respect sentiments of people of other religions,” wrote Manjinder Singh Sirsa while sharing the copy of complaint lodged against Raghav Gautam.



https://www.sikh24.com/2020/08/11/complaint-lodged-against-radical-hindu-social-media-user-for-promoting-propaganda-about-sri-harmandir-sahib/#.XzLT7ogzbIU

Dr.Gurdeep Kaur
Associate Professor
Sri Guru Nanak Dev Khalsa College
University of Delhi

 

ebikeGo appoints Harbhajan Singh As Brand Ambassador

Harbhajan Singh, who is going to be the face of the brand, will have an active presence on company's website and campaigns across media

 

Amritsar based e-mobility start-up eBikeGO on Tuesday11th August  announced the appointment of Indian cricketer Harbhajan Singh as its brand ambassador.

The cricketer has come on board for one year to help promote the company as it looks to scale-up by increasing geographical footprint, adding new customer segments, and targeting new business use cases to widen the appeal for electric mobility.

Singh, who is going to be the face of the brand, will have an active presence on company's website and campaigns across media.

"A youth icon Harbhajan will be a great influencer to help us reach out to young and ambitious consumers. At the same time, the cricketer’s appeal cuts across age groups, his mass appeal will come into play as eBikeGO widens its net and aims to make electric vehicle adoption popular among not just young people or techies," said T Irfan Khan, founder and CEO, eBikeGO.

“eBikeGO is a new-age mobility companion, and its efforts in the area of clean and green commute are commendable. I look at this association as a great opportunity and as my own way of contributing towards sustainable mobility and a cleaner environment in our country. Months of lockdown in India has led to drastic drop in the levels of pollution. For the first time in 30 years people from Jalandhar could see the Himalayas, and my dream is that this be our future too,” Harbhajan Singh said.

 

                    T Irfan Khan, founder and CEO, eBikeGO
T Irfan Khan, founder and CEO, eBikeGO, added, “Harbhajan is a youth icon yet his appeal cuts across age groups. We are excited to collaborate with him as his persona fits well with the brand. His concern about the environment, go-getter attitude and a unique ability to deliver all-round performance resonates deeply with our brand . We are in the middle of scaling-up our operations and looking to capture 10% of the electric two-wheeler market by 2022. At such a critical juncture, we believe our association with Harbhajan will play a big role in helping achieve the goal of taking e-mobility to masses.”
Dr.Gurdeep kaur
Associate Professor
Sri Guru Nanak Dev Khalsa College
Universisty Of Delhi