Friday, March 12, 2021

DSGMC ELECTIONS - Live Chats on SikhsIndia Youtube Channel, Facebook & Blog


 

DSGMC ELECTIONS - Live Chats on SikhsIndia Youtube Channel, Facebook & Blog


 

DSGMC Elections - Jago Party Candidates in Delhi


 

Free of cost dialysis hospital

Totally Free of cost World class 100 beds dialysis hospital by DSGMC at Delhi

MRI at Rs 50/- at Gurudwara Bangla Sahib by DSGMC

Ultra modern Automatic kitchen & New Langar hall of Gurudwara Bangla Sahib, Delhi

Gurudwara Bangla Sahib gets ultra modern kitchen !

Kitchen of Gurudwara Bangla Sahib with latest equipments !

Door delivery of medicines at cost prices in Delhi - Bala Pritam Dawakhana

Bala Pritam Dawakhana at Gurudwara Bangla sahib, Delhi

2nd Bala Pritam Dawakhana in Delhi at Gurudwara Nanak Piao sahib.

Pics - Guru Ka Taal Gurudwara Sahib, Agra











 

Pics - Guru Ka Taal Gurudwara Sahib, Agra


















 

Kisan Aandolan

Thursday, February 18, 2021

Guru Tegh Bahadur's 400 Gurpurab Will Be Celebrated on a Large Scale With Full Devotion And Enthusiasm


गुरू तेग बहादुर साहिब जी का 400वां प्रकाश पर्व बड़े स्तर पर समागम कर पूरी श्रद्धा व उत्साह से मनाया जाएगा


दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरू तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व बड़े पैमाने पर समागम आयोजित कर पूरी श्रद्धा व उत्साह से मनाया जाएगा। यह कहना है कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा व महासचिव स. हरमीत सिंह कालका का।
आज यहां इस प्रकाश पर्व के लिए सिख बुद्धिजीवियों व विशेषज्ञों की 101 सदस्यीय कमेटी की दूसरी मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान स. सिरसा व स. कालका ने बताया कि आज की मीटिंग बहुत ही सार्थक रही जिसमें बहुत से सुझाव आए कि यह ख़ुशियों भरा मौका हमनें कैसे मनाना है।


उन्होंने कहा कि यह भी चर्चा की गई कि देश के लोगों को गुरू साहिब के प्रकाश पर्व व गुरू साहिब के जीवन के बारे में जानकारी देने की मुहिम से कैसे जोड़ना है व यह भी बताना है कि गुरू साहिब की शहादत कैसे व क्यों हुई। उन्होंने कहा कि यह भी देश के लोगों को बताना है कि अगर आज लोगों के धर्म सुरक्षित हैं और लोग अपने-अपने धर्म की आज़ादी पर गर्व कर रहे हैं तो उसके लिए केवल गुरू तेग बहादुर साहिब जी की महान शहादत ही मुख्य आधार है।


उन्होंने कहा कि हमनें अलग-अलग धर्मों के लोगों को यह भी बताना है कि किस तरह लोकतंत्र की सब से बड़ी निशानी गुरू तेग बहादुर साहिब जी ने सामने पेश की जिन्होंने कहा कि चाहे मैंने तिलक जनेऊ नहीं धारण किया पर अगर कोई उसे उतारेगा तो उसके लिए मैं अपनी जान भी क़ुर्बान करूंगा। उन्होंने कहा कि ऐसा देश व दुनिया में कभी किसी ने नहीं किया व यह बात देश और दुनिया में पहुंचाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि यह शताब्दी पूरी शानौ-शौकत से साथ मनाई जाएगी ओर इसके लिए टी.वी, सोशल मीडिया, वीडियो व हर तरह के संचार साधन का इस्तेमाल किया जाएगा और लोगों को गुरू तेग बहादुर साहिब जी की महान शहादत के बारे में व भाई मतिदास, भाई सतिदास व अन्यों की शहादत से परिचित करवाया जाएगा और इस बारे में पूरा प्रचार केवल देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में किया जाएगा
उन्होंने यह भी कहा कि मीटिंग में यह भी चर्चा की गई कि कोरोना हालातों के मद्देनज़र जब लोगों की एकत्रता भी सीमित है तो ऐसे में कार्य क्रम कैसे सफलतापूर्वक आयोजित किए जायें। अकाल पुरख की रहमत से दुनिया भर के लोगों के लिए यह समागम देखने वाले होंगे।